Tahelka news

www.tahelkanews.com

नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

लियाक़त कुरेशी

खानपुर  –नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज प्रभारी खंड विकास अधिकारी जे0एस0 राणा, जिला समन्वयक डाॅ0 एस0पी0 सिंह, ए0डी0ओ0 पंचायत नन्दलाल तथा प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता द्वारा किया गया।
प्रभारी खंड विकास अधिकारी जे0एस0 राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में उपयोगी कार्य करने के साथ-साथ स्वयंसेवियों का चुहँमुखी विकास करती है ठीक उसी प्रकार उनका विभाग भी ग्रामीण क्षेत्र को विकासशील बनाने के लिये कार्य करता है। उन्होंने बताया कि सभी बी0एल0ओ0 द्वारा इस समय वोट बनाने का कार्य जोरों से चल रहा है। 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/युवती अपनी वोट बनवालें। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव लडने के लिये 21 वर्ष की आयु जरूरी है। वीडियो कालिंग के माघ्यम से स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुये जिला समन्वयक डाॅ0 एस0 पी0 सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना छात्रों के अन्दर अच्छे संस्कार उत्पन्न करने तथा समन्व्य की भावना पैदा करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि ‘‘नशामुक्त उŸाराखंड-संस्कार युक्त उŸाराखंड’’ की थीम को आधार मानकर आयोजित किये गये विशेष शिविरों की समाज पर एक अच्छी छाप पड़ी है। उन्होंने कैम्प के सफल आयोजन के लिये कार्यक्रम अधिकारियों तथा प्रधानाचार्य को बधाई दी।
अतिविशिष्ट अतिथि ए0डी0ओ0 पंचायत नन्दलाल ने पंचायतों के गठन, बैठकों व कार्य प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के अन्दर नयी उर्जा का संचार होता है। उन्होंने स्वयंसेवियों को पांच सौ रूपये का नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।
कालेज प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने अतिथियों को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया तथा कहा कि सात दिनों में एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों ने क्षेत्र के अनेक ग्रामों में विभिन्न जनजागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों द्वारा 500 से भी अधिक लोगों से संकल्प पत्र भरवाकर शादी-विवाह के अवसरों पर शराब न परोसने के अभियान को गति देने का जो काम किया गया है वह आगामी भविष्य में हम सभी के लिये मील का पत्थर साबित होगा। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता व सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार ने शिविर की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समापन समारोह का शुभारम्भ प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर लिया। इसके बाद मीनू, दीपा व मंजू ने सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सलोनी, सोनिका, कोमल, राजकुमारी, काजल, टीनू, हंसिका, आंचल, पल्लवी, शिखा, नेहा, रोशन, तन्नू स्वयं सेवियों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित गीत व भजन प्रस्तुत कर समापन समारोह को रोचक बना दिया।
अन्त में शिविर के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी टीनू, सागर व मिनाक्षी को स्मृति चिहन देकर पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त मंजू, नीलम, भावना, वितुल, शीपल, नेहा, मीनू, दीपा, शालू, पायल, रोशन, सोनिया, ज्योति, सलोनी, अंशिका स्वयं सेवियों को भी अच्छे कार्य के लिये प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।

%d bloggers like this: