Tahelka news

www.tahelkanews.com

ससुर के साथ मिलकर हत्या करने वाले दामाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश–

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:-चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने वाले प्रेमी राजेन्द्र को झबरेड़ा पुलिस पहले ही न्यायालय में पेश कर चुकी है ससुर के साथ मिलकर रीता की हत्या करने वाले दामाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया है

जानकारी के अनुसार मनोज कुमार निवासी मोहल्ला कुम्हारान झबरेड़ा ने तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसकी पत्नी को राजेंद्र निवासी मोहल्ला कुमाहरान झबरेड़ा भगा कर ले गया है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया जांच में पाया गया कि रीता पत्नी मनोज का शव मंगलोर क्षेत्र से बरामद हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा धारा 302 में तरमीम कर दिया था जब पुलिस टीम द्वारा गहन सुराग रसी की गई तो सूचना प्राप्त हुई थी कि मनोज की पत्नी को राजेंद्र पुत्र चेतराम ने चुन्नी से गला दबाकर मौत के घाट उतारा है पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के संबंध में गहनता से छानबीन की तो पुलिस टीम को उक्त घटना में अभियुक्त राजेंद्र के दामाद अमित पुत्र भूरा निवासी रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर का शामिल होना पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पूछताछ में अपने ससुर राजेंद्र के साथ मिलकर रीता की हत्या करने का जुर्म का कबूल किया गया। अभियुक्त अमित को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के पेश कर दिया है।

पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार  उपनिरीक्षक मोहन कठेत उपनिरीक्षक चिंतामणि सकलानी उप निरीक्षक नवीन चौहान कांस्टेबल नूर मालिक हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह कांस्टेबल मोहित खंतवाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार कांस्टेबल राजेंद्र चौहान शामिल रहे

About The Author