लियाक़त कुरेशी
रुड़की।सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन,रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,बहादराबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन तथा हरिद्वार में कार्यरत पांच अन्य औद्योगिक संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से सिडकुल स्थित एक होटल में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,मेयर गौरव गोयल,विधायक आदेश चौहान तथा पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा अतिथि के रूप में शामिल हुए।सभी ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली का त्यौहार रंगो भरा त्यौहार है तथा विभिन्न रंगों के गुलाल एक-दूसरे को प्रेम की डोर में बनते हैं।इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर संजीव गुप्ता,हिमेश कपूर,साधु राम सैनी,हरेंद्र गर्ग,केतन भारद्वाज, अजय गर्ग,केशव कोहली,सुनील शर्मा,सुखदेव,आत्माराम,अनुज चौहान,राजन चौहान,सुधीर मालवीय,राज अरोड़ा,गुलशन चंदोक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना