Tahelka news

www.tahelkanews.com

होली मिलन कार्यक्रम में अधिवक्ता हुए रंगीन — रंग बिरंगी होली की तरह आपस में बनाए रखें रंगीन भाईचारा –हिमांशु कश्यप

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर —तहसील भगवानपुर में सभी अधिवक्ताओं ने होली मिलन कार्यक्रम रखा जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया इस मौके पर बोलते हुए भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हिमांशु कश्यप ने कहा की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का भी सामाजिक महत्व होता है लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं हिमांशु कश्यप ने कहा है कि अगर किसी को लाल रंग का गुलाल लगाया जाए तो सभी तरह के मनभेद और मतभेद दूर हो जाते क्योंकि लाल रंग प्यार और सौहार्द का प्रतीक होता है होली दहन के बाद अगले दिन भारत का सबसे रंगीन दिन होता है लोग सुबह उठते हैं और भगवान की पूजा में रंग अर्पित करते हैं होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक भी है यह रंगीन त्यौहार लोगों को एकजुट करता है और जीवन से सभी प्रकार के नकारात्मक को दूर करता है कार्यक्रम में अध्यक्ष संजीव वर्मा ,कोषाध्यक्ष हिमांशु कश्यप एडवोकेट ,उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष पलटूराम ऐडवोकेट, सचिव हंसराज सैनी, सह सचिव नरेश पाल ऐडवोकेट ,पुस्तकालय अध्यक्ष सतीश कुमार बर्मन ,पूर्व अध्यक्ष शिशु पाल ऐडवोकेट, व हमारे सीनियर एडवोकेट विष्णु दत्त कश्यप आदि आदि मौजूद रहे

About The Author