Tahelka news

www.tahelkanews.com

हरिद्वार में ग्राम प्रधानों का राज खत्म प्रशासक हुए नियुक्त

लियाक़त कुरेशी

रुड़की हरिद्वार जिले के ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त हो चुका यानी आज से ग्राम प्रधान का  राज खत्म ।।  अब से  ग्राम पंचायत के किसी भी सरकारी कार्य में ग्राम प्रधान  हस्तक्षेप नहीं करेंगे  हरिद्वार  में सहायक विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज यह आदेश जारी किए हैं, जिसके चलते गांव में आज से अफसर राज हो गया है, जो चुनाव होने तक जारी रहेगा

%d bloggers like this: