Tahelka news

www.tahelkanews.com

अब तंग व संकरी गलियों में पहुंचेगी ई रिक्शा तिनके तिनके की होगी सफाई :-गौरव गोयल

लियाक़त कुरैशी

(7500007413)

रुड़की। शिक्षा नगरी रुड़की रुड़की की छोटी-छोटी गलियों को साफ में सोच रखने के लिए  रुड़की मेयर गौरव गोयल ने  अपने बजट में  ई-रिक्शा का प्रस्ताव पास किया तथा रुड़की नगर आयुक्त  नूपुर वर्मा के साथ  हरी झंडी दिखाकर  सभी दिशाओं को रवाना किया नगर प्रमुख  ने कहा अब  शिक्षा नगरी रुड़की की तंग हुए शंकर गलियों में भी  कूड़ा करकट  नहीं  बच पाएगा गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगर निगम के विभिन्न वार्डों स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मेयर गौरव गोयल ने अपने संदेश में कहा कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं और नगर निगम क्षेत्र में जहां पर तंग व संकरी गलियां हैं,उनमें ई-रिक्शा को सफाई कार्य में लगाया गया है,ताकि प्रत्येक घर तक यह ई-रिक्शा पहुंचकर कूड़ा उठा सके।उन्होंने कहा कि नगर वासियों की समस्याओं को समय से निस्तारित करने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं और सफाई व्यवस्था को लेकर पूरे तरीके गंभीर हैं।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि रुड़की नगर निगम को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का नगर निगम का प्रयास लगातार जारी है और रुड़की नगर निगम में जुड़े नए वार्डों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ई-रिक्शा वाहन जनता की सेवा को समर्पित किया गया है।इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी,सफाई नायक मृदुल कुमार, अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: