Tahelka news

www.tahelkanews.com

गन्ना मंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे हैं किसानों को पुलिस प्रशासन ने रोका गुस्साए किसानों ने थाना गेट पर ही दिया धरना

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा:- भाजपा सरकार की रीती नीतियों से परेशान होकर किसान लगातार सड़कों पर है उत्तराखंड में संयुक्त किसान मोर्चा ने थाना झबरेड़ा पर धरना दिया उत्तराखंड भाजपा सरकार से गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद इकबालपुर क्षेत्र में रैली तथा स्वागत कार्यक्रम में आ रहे थे जैसे ही किसानों को गन्ना मंत्री के आने आने की सूचना  मिली तो किसान गन्ना मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए निकल पड़े सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया और थाना झबरेड़ा गेट पर किसानों को रोक दिया सभी किसानों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये थाना गेट परी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया किसानों का कहना है कि यदि गन्ना मंत्री को क्षेत्र में आना ही था तो कम से कम गन्ने के भाव बढ़ा कर लाते  उन्होंने कहा भाजपा सरकार किसानों के दुख से खेल रही है किसानों ने यह भी कहा कि दिन पर दिन खाद और तेल के भाव बढ़ते जा रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की बड़े बड़े प्रतिष्ठानों को अडानी अंबानी को बेच दीया है अब किसानों की जमीन बेचने पर भाजपा सरकार लगी हुई है किसान ऐसा होने नहीं देंगे एक बुजुर्ग किसान ने कहा जब भी राज्य का मुख्यमंत्री बदला जाता है तो नई नई किसानों और मजदुरो के लिए कुछ नया तोहफा देता लेकिन यहां के बदले हुए मुख्यमंत्री ने एक नई ऐतिहासिक जानकारी दी कि हमारा देश अमेरिका ने 200 वर्ष गुलाम रखा और बनारस में भी कुंभ मेला लगातार लग रहा है तथा छोटे बच्चों की फटी जींस को मुख्यमंत्री बड़बोला पन चर्चा में रहा किसानों ने कहा जब तक किसान दुखी रहेगा धरती पर तूफान रहेगा जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाती किसान सड़कों से हटाने वाला नहीं है

उन्होंने कहा किसान आंदोलन में करीब 350 किसान शहीद हो चुके हैं किसान 4 मार्च से आंदोलन पर है लेकिन तानाशाही सरकार ने आज तक किसानों की सुध नहीं ली किसानों ने कहा कि यदि एक विधायक तीन बार विधायक बनता है तो उसकी तीन बार पैनशन हो जाती है विधायक सांसदों कि 17 साल में  10 बार तनखा बढ़ी  जो बढ़कर 20 गुना हो गई   उन्होंने कहा पेंशन बनाते समय कानून कहां चला जाता है उन्होंने कहा सरकार किसानों को लूटने के लिए दिन पर दिन खाद तेल आदि रेट बढ़ाती जा रही है किसानों ने कहा सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन बईमान भाजपा सरकार ने किसानों के हक में जनता के हक में कुछ नहीं किया और बड़े-बड़े देश के प्रतिष्ठान अडानी और अंबानी को बेच दिए राष्ट्रीय मानवाधिकार डिप्टी कन्वीनर आदिल फरीदी ने भी  किसानों को समर्थन दिया  किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी टीम का कोई भी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में दिखाई नहीं दिया  किसानों में गुलशन रोड रवि कुमार संजय चौधरी महकार सिंह धर्मवीर सिंह सुभाष नंबरदार चमन शर्मा कुलदीप सैनी आदिल हसन विजय कुमार शास्त्री आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे

%d bloggers like this: