
लियाक़त कुरैशी
रुड़की।नगर निगम सभागृह में निगम से जुड़े विभिन्न समूह की महिलाओं को रुड़की मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा समाजसेवी शरद गुप्ता द्वारा सिलाई मशीन वितरित की गयी इस अवसर पर रुड़की मेंयर ने कहा कि स्वरोजगार किसी भी क्षेत्र में हो स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
उन्होंने कहा कि आज पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी स्वरोजगार को अपनाकर अपने परिवार को आगे बढ़ा रही है।उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षित होने के साथ ही स्वरोजगार को भी अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बनाया जाए।जन्नत स्वयं सहायता समूह एवं उत्कृष्ट सहायता समूह ग्रुप की इंचार्ज व नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर के प्रयास से निगम के विभिन्न ग्रुपों से जुड़ी महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर लाभान्वित हो रही है।
रुड़की मेंयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की निगम से जुड़ी स्वरोजगार महिलाओं को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी तथा समय-समय पर आवश्यकतानुसार स्वरोजगार महिलाओं की मदद भी की जाएगी इस अवसर पर आशुतोष,शमशाद बेगम,रूबी,हुमैरा,सपना,शहनाज,फरजाना,सायरा,नीलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन