लियाक़त कुरैशी
रुड़की।नगर निगम सभागृह में निगम से जुड़े विभिन्न समूह की महिलाओं को रुड़की मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा समाजसेवी शरद गुप्ता द्वारा सिलाई मशीन वितरित की गयी इस अवसर पर रुड़की मेंयर ने कहा कि स्वरोजगार किसी भी क्षेत्र में हो स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
उन्होंने कहा कि आज पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी स्वरोजगार को अपनाकर अपने परिवार को आगे बढ़ा रही है।उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षित होने के साथ ही स्वरोजगार को भी अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बनाया जाए।जन्नत स्वयं सहायता समूह एवं उत्कृष्ट सहायता समूह ग्रुप की इंचार्ज व नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर के प्रयास से निगम के विभिन्न ग्रुपों से जुड़ी महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर लाभान्वित हो रही है।
रुड़की मेंयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की निगम से जुड़ी स्वरोजगार महिलाओं को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी तथा समय-समय पर आवश्यकतानुसार स्वरोजगार महिलाओं की मदद भी की जाएगी इस अवसर पर आशुतोष,शमशाद बेगम,रूबी,हुमैरा,सपना,शहनाज,फरजाना,सायरा,नीलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..