Tahelka news

www.tahelkanews.com

गन्ना चरखी में हुआ बिजली का शार्ट सर्किट कई लाख रुपए का कीमती सामान जलकर राख

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर–शार्ट सर्किट होने से गन्ना पेरने वाली चरखी में लाखों रुपए का भारी भरकम नुकसान हो गया सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया

 


जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुड़ियाला गांव के समीप शनि देव मंदिर के पास गन्ना पेरने वाली चरखी में अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से तरंगों ने भयानक आग का रूप धारण कर लिया जिससे वहां पर रखा कीमती सामान दो मोटरसाइकिल क्रेट में रखी 150 कुंतल मिठाई तथा चार पंखे और अन्य सभी सामान जलकर राख में तब्दील हो गया चर्खी स्वामी जुल्फान ने बताया कि आग लगने से करीब ₹3लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया उन्होंने बताया अबकी बार कच्ची मिठाई का दाम कम होने के चलते चरखी में काम करने वाले मजदूरों को घाटे के रूप में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है अब जो कुछ बचा था वह शॉर्ट सर्किट होने के कारण जलकर राख हो गया उन्होंने कहा कि मजदूरों की ओर ध्यान देते हुए सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए जो सामान जलकर राख हो है उसका मुआवजा देना चाहिए

%d bloggers like this: