लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर–शार्ट सर्किट होने से गन्ना पेरने वाली चरखी में लाखों रुपए का भारी भरकम नुकसान हो गया सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया

जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुड़ियाला गांव के समीप शनि देव मंदिर के पास गन्ना पेरने वाली चरखी में अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से तरंगों ने भयानक आग का रूप धारण कर लिया जिससे वहां पर रखा कीमती सामान दो मोटरसाइकिल क्रेट में रखी 150 कुंतल मिठाई तथा चार पंखे और अन्य सभी सामान जलकर राख में तब्दील हो गया चर्खी स्वामी जुल्फान ने बताया कि आग लगने से करीब ₹3लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया उन्होंने बताया अबकी बार कच्ची मिठाई का दाम कम होने के चलते चरखी में काम करने वाले मजदूरों को घाटे के रूप में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है अब जो कुछ बचा था वह शॉर्ट सर्किट होने के कारण जलकर राख हो गया उन्होंने कहा कि मजदूरों की ओर ध्यान देते हुए सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए जो सामान जलकर राख हो है उसका मुआवजा देना चाहिए

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..