ग्रामीणों को भा रहा फौजी का संस्कार –जनता ने विजयी बनाया तो होगा गांव का डेवलपमेंट– सतीश फौजी
रुड़की–यूं तो ग्राम जटोल से प्रधान पद को कब्जाने के लिए बहुत से प्रत्याशी जनता को लुभाने में लगे हुए हैं लेकिन सतीश फौजी का प्यार और व्यवहार जनता के दिलों में बसा हुआ है ग्रामीण जनता का कहना है कि सतीश फौजी के संस्कार यह है कि वह हर एक ग्रामवासी के सुख दुख में खड़े रहते हैं सतीश फौजी आर्मी से रिटायरमेंट सिपाही है ग्रामीण जनता का कहना है कि देश के आर्मी का जवान ईमानदारी से काम करता है इसलिए गांव की जनता ने मन बनाया है कि ईमानदार फौजी की पत्नी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे जिससे गांव का विकास हो सके और गांव में नए नए आयाम पैदा हो सतीश फौजी का भी एक सपना है गांव में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से जुड़ने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाएंगे महिलाओं को सशक्तिकरण किया जाएगा सतीश फौजी ने कहा रात दिन एक कर गांव की जनता के लिए मेहनत करूंगा उन्होंने कहा कि जटोल के बच्चे पड़ोसी राज्य में जाकर शिक्षा प्राप्त करते हैं मेरी इच्छा है कि गांव में ही हाई स्कूल व इण्टर तथा 1 डिग्री कॉलेज की स्थापना हो
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा