Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्रामीणों को भा रहा फौजी का संस्कार –जनता ने विजयी बनाया तो होगा गांव का डेवलपमेंट– सतीश फौजी

ग्रामीणों को भा रहा फौजी का संस्कार –जनता ने विजयी बनाया तो होगा गांव का डेवलपमेंट– सतीश फौजी

रुड़की–यूं तो ग्राम जटोल से प्रधान पद को कब्जाने के लिए बहुत से प्रत्याशी जनता को लुभाने में लगे हुए हैं लेकिन सतीश फौजी का प्यार और व्यवहार जनता के दिलों में बसा हुआ है ग्रामीण जनता का कहना है कि सतीश फौजी के संस्कार यह है कि वह हर एक ग्रामवासी के सुख दुख में खड़े रहते हैं सतीश फौजी आर्मी से रिटायरमेंट सिपाही है ग्रामीण जनता का कहना है कि देश के आर्मी का जवान ईमानदारी से काम करता है इसलिए गांव की जनता ने मन बनाया है कि ईमानदार फौजी की पत्नी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे जिससे गांव का विकास हो सके और गांव में नए नए आयाम पैदा हो सतीश फौजी का भी एक सपना है गांव में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से जुड़ने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाएंगे महिलाओं को सशक्तिकरण किया जाएगा सतीश फौजी ने कहा रात दिन एक कर गांव की जनता के लिए मेहनत करूंगा उन्होंने कहा कि जटोल के बच्चे पड़ोसी राज्य में जाकर शिक्षा प्राप्त करते हैं मेरी इच्छा है कि गांव में ही हाई स्कूल व इण्टर तथा 1 डिग्री कॉलेज की स्थापना हो

%d bloggers like this: