Tahelka news

www.tahelkanews.com

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों से ही हो रहा राष्ट्र निर्माण– गौरव गोयल

लियाक़त कुरैशी (7500007413)

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों की बदौलत ही आज शोषित समाज आर्थिक,राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर पर अपना सहयोग कर राष्ट्र निर्माण के कार्यों को अंजाम दे रहा है

।डॉ.बी.आर.अंबेडकर समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित बाबा साहब के 130 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम सभागार में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिए जो अधिकार हमें दिए हैं,उनकी बदौलत ही आज शोषित समाज राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शोषित समाज के उत्थान के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए।आज हमें उनके आदर्शों एवं विचारों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।इससे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अध्यक्षता कर रहे सोमपाल सिंह ने भी डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन दर्शन को दलित समाज नहीं,बल्कि सर्व समाज के लिए हितकारी बताया।मांगेराम सिंह एडवोकेट के संचालन में हुए कार्यक्रम में पार्षद मंजू भारती,शिव प्रकाश, अजमेर सिंह,नरेंद्र पाल सिंह, ओमपाल सिंह,गोपाल सिंह,इंदरराज गौतम,जगपाल सिंह,सुभाष जैमिनी,राजकुमार, परमवीर सिंह,सोहनवीर सिंह, महिपाल सिंह,राजवीर सिंह, रकम सिंह,प्रीतम सिंह,महेंद्र सिंह,सतीश बावरा,रघुवीर सिंह, महेंद्र वर्णवाल,राजकुमार,विनोद कुमार,रमेश चंद्र,विनोद जैमिनी तथा वाले एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: