Tahelka news

www.tahelkanews.com

महामारी के इस दौर में प्राइवेट चिकित्सकों ने मचा रखी है लूट खसोट –एडवोकेट महक सिंह सैनी

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

रुड़की ,,एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा की देश इस समय कोरोना की भयंकर महामारी के दौर से गुजर रहा है और उत्तराखंड में भी लगातार संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है लोगों में भय का माहौल व्याप्त है तथा सरकारी स्तर पर पर्याप्त एवं उचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ रहा है जहां चिकित्सा द्वारा उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है जो संवेदनहीन व्यवस्था का प्रतीक है लोगों के कारोबार बंद होने के कारण व पाबंदियों के कारण थोड़े समय के लिए कारोबार चलने के कारण लोगों की आमदनी घटी है और धन के अभाव में लोग तरह तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं ऐसे में चिकित्सकों का वसरकार का विशेष दायित्व बनता है कि सभी को उचित एवं पर्याप्त इलाज मिले तथा लोगों में भय के माहौल को समाप्त किया जाए समाजसेवी संस्थाओं एवं नागरिकों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए तथा सरकार द्वारा जारी करोना गाइडलाइंस का पालन किया जाना चाहिए नागरिकों से अनुरोध किया गया कि गाइडलाइन का पालन करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क का सही प्रकार इस्तेमाल करें तथा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले तथा अपने अड़ोस पड़ोस रहने वाले लोगों का ध्यान रखें और उनकी मदद करें तथा इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के द्वारा आह्वान किया गया कि यदि नागरिकों को इलाज के दौरान पर्याप्त सुविधा नहीं मिलती है और किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीज का उत्पीड़न किया जाता है तो उसकी शिकायत सक्षम अधिकारियों से की जाए और यदि कोई सुनवाई नहीं होती तो शिकायत मिलने पर आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों को सहायता उपलब्ध कराएगी और दोषी अधिकारियों एवं चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई कराएगीl संगठन मंत्री पिरान कलियर दिनेश धीमान ने कहां की एक देश एक रेट की अरविंद केजरीवाल की मुहिम जायज है तथा केंद्र सरकार में राज्य सरकारों के अलग-अलग रेट एक देश में उचित नहीं है तथा सभी का वैक्सीनेशन यह सरकार की जिम्मेदारी है मरीज अपने आसपास के चिकित्सकों से भी अपना इलाज कराएं ताकि भीड़ ना बढ़ेl समाजसेवी एवं अध्यक्ष आम नागरिक मंच दिपक लाखवां ने कहा की डॉक्टर को मरीजों को जनरल पर्ची और देखने की सुविधा देनी चाहिए तथा तत्काल संबंधित बीमारी का इलाज करें एवं बिना कोई रिपोर्ट के किसी भी पीड़ित मरीज को कोविड-19 वार्ड में ना भेजा जाए और मरीजों से सहानुभूति रखते हुए लोगों की जान की रक्षा की जाए इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कडप्पा जगन्नाथ सैनी नाथीराम सैनी ब्रहम सिंह धीमान विधानसभा कोऑर्डिनेटर पिरान कलियर भी मौजूद रहे l

About The Author