Tahelka news

www.tahelkanews.com

तत्कालीन मिल अधिकारियों व बैंक प्रबंधक पर 36 करोड रुपए घपले का मुकदमा दर्ज (देर से ही सही डीजीपी महोदय ने किसानों को दिया इंसाफ़)

देर से ही सही डीजीपी महोदय ने किसानों को दिया इंसाफ

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा ,,तत्कालीन इकबालपुर शुगर मिल अधिकारी व पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक इकबालपुर के खिलाफ ₹36,करोड़ 60 लाख के घपले का मुकदमा दर्ज किया गया है उक्त मामला राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी ने डीजीपी उत्तराखंड के सामने उठाया था जिसे लेकर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने आश्वासन दिया था कि यदि फोर्जरी का मामला किसानों के साथ किया गया है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सन 2008 में रहे इकबालपुर बैंक प्रबंधक व शुगर मिल अधिकारियों के खिलाफ 36 करोड़ ₹60लाख घपले का मुकदमा दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पुलिस का कहना है जांच पड़ताल के बाद नामों की संस्तुति की जाएगी
सूत्र बताते हैं 2008 में किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर जब सरकार ने दबाव दिया तो तत्कालीन मिल अधिकारियों ने यह कहा की इस वक्त चीनी के दाम बहुत कम है यदि चीनी बेचकर किसानों का गन्ना भुगतान किया जाए तो शुगर मिल इकबालपुर को घाटा हो जाएगा और किसानों का भी गन्ना भुगतान पूरा नहीं हो पाएगा जिसे लेकर तत्कालीन शुगर मिल अधिकारियों ने पंजाब नेशनल बैंक इकबालपुर प्रबंधक के साथ लोन लेने की बात कही तत्कालीन अधिकारियों ने किसानों के नाम करीब रु37 करोड़ 87 लाख क्रॉप लोन (फसली लोन) लिया और कहा की यह पैसा किसानों के गन्ना भुगतान का है और किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा और 1 वर्ष में क्रॉप लोन ब्याज सहित इकबालपुर शुगर मिल बैंक को वापस कर देगा लेकिन तत्कालीन पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक ने क्रॉप लोन पैसा किसानों के खाते के बजाय मिल अधिकारियों के खाते में डाल दिया हालांकि मिल अधिकारियों ने करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपए क्रॉप लोन बैंक को वापस भी किया लेकिन बकाया क्रॉप लोन की धनराशि ₹36 करोड़ 60 लाख तत्कालीन बैंक प्रबंधक व तत्कालीन मिल अधिकारियों ने घपला कर दिया

बीती 27 फरवरी को डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार जनता की समस्या को सुनने मंगलौर कोतवाली में आए थे उस दौरान राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी ने क्रॉप लोन मामला उठाया था जिसे लेकर डीजीपी महोदय ने आश्वासन दिया था कि यदि किसानों के साथ क्रॉप लोन को लेकर फोर्जरी हुई है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी करीब 2 माह बाद तत्कालीन बैंक प्रबंधक तत्कालीन मिल अधिकारियों के खिलाफ 36 करोड़ 60 लाख रुपए घपले का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

%d bloggers like this: