Tahelka news

www.tahelkanews.com

उम्र छोटी सपने बड़े 21 वर्षीय युवा ने 432 वोट लेकर 92 वोट से की जीत हासिल— सावेज का सपना अपने क्षेत्र को प्रदेश के समक्ष एक मॉडल के रूप में करूंगा पेश–

 

लियाक़त कुरैशी

News1express (समाचार) लगन हो तो उम्र भी कोई मायने नहीं रखती ग्राम घन्ना खंडी क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में गांव के युवा 21 वर्षीय शावेज कुरैशी ने ग्रामीणों के मन में उतर कर 92 मतों से से जीत हासिल की हिमाचल प्रदेश के थरजुण पंचायत की 22 वर्षीय जबना चौहान ने भी सबसे कम उम्र में ग्राम प्रधानी का चुनाव जीतकर प्रदेश का नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया था इसी तरह सहारनपुर जिले के ग्राम घना खंडी में सबसे छोटी उम्र में 21 वर्षीय सावेज कुरेशी ने सबसे छोटी उम्र में बीडीसी पद जीत कर जिले का नहीं बल्कि और देश का नाम रोशन किया है हिमाचल प्रदेश   की ग्राम थरजुण पंचायत से 22 वर्षीय प्रधान

जबना चौहान के साथ-साथ शावेज कुरेशी भी सबसेे कम उम्र  में क्षेत्र पंचायत सदस्य बने है छोटी सी उमर में युवा पढ़ाई आदि करके अपने जीवन को सुधारने की कोशिश करते हैं लेकिन अपने क्षेत्र में कुछ करने के लिए सावेज कुरैशी ने पढ़ाई के साथ साथ छोटी सी उमर में  राजनीति में कदम रखा है सवेज का कहना है राजनीति में घुसकर ही  अपने गांव को एक नए मॉडल के रूप में पेश कर सकता हु 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय सदस्य के रूप में  ग्राम घन्ना खंडी सेे वार्ड नंबर 6, 7 ,8 ,9, 10 से चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमाई जिसे जनता ने स्वीकार किया शावेज को अपना युवा नेता बनाया जिसमे सावेज कुरैशी ने अपने विपक्षीयो के सामने 432 वोट लेकर 92 वोटो से जीत हासिल की

%d bloggers like this: