Tahelka news

www.tahelkanews.com

कोरोना कॉल में गरीबो को देखकर ब्रांड एम्बेशडर का पसीजा दिल– गरीबों को बाटी आवश्यक वस्तुए

इमरान देशभक्त

रुड़की।कोरोना काल के चलते जहां शासन-प्रशासन द्वारा जरूरतमंद तथा राहगीरों को भोजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं के माध्यम से मदद की जा रही है,वहीं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी कोरोना काल के इस दौर में जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि मुहैया करा रहे हैं।नगर निगम रुड़की की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर ने जरूरतमंद लोगों एवं राहगीरों को भोजन के पैकेट वितरित किए।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते ऐसे लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए उन्हें भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए,जिनकी आवश्यकताओं देखते हुए उन्होंने ऐसे लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए।गत वर्ष कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते भी नगर निगम द्वारा ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौर ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में अपने सेवाएं देकर जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य सामग्री वितरित करने में अपना भरपूर सहयोग दिया था।इस सहयोग के लिए उन्हें नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के अलावा वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया था।

%d bloggers like this: