लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा ।इकबालपुर में गेहू क्रय केंद पर गेहू की खरीदारी बन्द करने से किसान केंद्र प्रभारी से उलझे। किसानों ने एसडीएम भगवानपुर से गेहू नही खरीदने की शिकायत की।
इकबालपुर में गेहू क्रय केंद्र पर ब्रहस्पतिवार को कुछ किसान रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहू बेचने पहुंचे।किसानों का गेहू केंद्र पर तोलने से मना कर दिया।जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ी। किसानों ने केंद्र प्रभारी की शिकायत एसडीएम भगवांनपुर से की।एसडीएम ने रजिस्ट्रेशन वाले किसानों का गेहू तुलवाने का आश्वाशन दिया।लेकिन गेहू का तौल फिर भी चालू नही हुआ तो किसान केंद्र प्रभारी पर जमकर बरसे। केंद्र प्रभारी अहमद का कहना है कि बारदाना आदि की समस्याएं बनी हुई है।गेहू खरीदारी का टारगेट भी पूरा हो गया है।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा