लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा ।इकबालपुर में गेहू क्रय केंद पर गेहू की खरीदारी बन्द करने से किसान केंद्र प्रभारी से उलझे। किसानों ने एसडीएम भगवानपुर से गेहू नही खरीदने की शिकायत की।
इकबालपुर में गेहू क्रय केंद्र पर ब्रहस्पतिवार को कुछ किसान रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहू बेचने पहुंचे।किसानों का गेहू केंद्र पर तोलने से मना कर दिया।जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ी। किसानों ने केंद्र प्रभारी की शिकायत एसडीएम भगवांनपुर से की।एसडीएम ने रजिस्ट्रेशन वाले किसानों का गेहू तुलवाने का आश्वाशन दिया।लेकिन गेहू का तौल फिर भी चालू नही हुआ तो किसान केंद्र प्रभारी पर जमकर बरसे। केंद्र प्रभारी अहमद का कहना है कि बारदाना आदि की समस्याएं बनी हुई है।गेहू खरीदारी का टारगेट भी पूरा हो गया है।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..