
लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा ।इकबालपुर में गेहू क्रय केंद पर गेहू की खरीदारी बन्द करने से किसान केंद्र प्रभारी से उलझे। किसानों ने एसडीएम भगवानपुर से गेहू नही खरीदने की शिकायत की।
इकबालपुर में गेहू क्रय केंद्र पर ब्रहस्पतिवार को कुछ किसान रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहू बेचने पहुंचे।किसानों का गेहू केंद्र पर तोलने से मना कर दिया।जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ी। किसानों ने केंद्र प्रभारी की शिकायत एसडीएम भगवांनपुर से की।एसडीएम ने रजिस्ट्रेशन वाले किसानों का गेहू तुलवाने का आश्वाशन दिया।लेकिन गेहू का तौल फिर भी चालू नही हुआ तो किसान केंद्र प्रभारी पर जमकर बरसे। केंद्र प्रभारी अहमद का कहना है कि बारदाना आदि की समस्याएं बनी हुई है।गेहू खरीदारी का टारगेट भी पूरा हो गया है।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..