27 मई शहादत दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी पिता पुत्र को दी गयी श्रद्धांजलि पिता पुत्र के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता –एडवोकेट अनुभव
लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा– 27 मई शहादत दिवस के अवसर पर पिता पुत्र स्वतंत्रता सेनानी शहीद फतेह सिंह व शहीद उमराव सिंह को हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई हवन का आयोजन शहीद स्मारक समिति ने किया शहादत दिवस के अवसर पर लघुसभा में बोलते हुए रोहित आचार्य ने कहा कि पिता पुत्र का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता क्षेत्र में एक अदम्य योगदान शहीद उमराव सिंह और उनके पिता सहिद फतेह सिंह द्वारा 18 57 की क्रांति में दिया गया है जिसे सर्व समाज कभी भुला नहीं सकता एडवोकेट अनुभव ने कहा आज सहारनपुर रियासत के राजा “उमराव सिंह” का शहीद दिवस है, 27 मई 1857 के दिन अपने स्वजनों सहित अंग्रेजों से देश की आजादी के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे, हम उनकी शहादत को सैल्यूट करते है, व उन्हे अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते है पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामपाल सिंह ने कहा कि शहीद उमराव सिंह स्मारक स्थल को भव्य रूप दिया जाएगा जो ग्राम मानकपुर आदमपुर में स्थापित और निर्माण दिन है सभा का संचालन एडवोकेट अनुभव ने किया इस अवसर पर महावीर आर्य नरेश शिवपुर आजाद ठेकेदार आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें कोविड-19 का पूरा पालन भी किया गया सभा में राजू आर्य डॉक्टर नरेंद्र प्रधान, जॉनी कुमार ,सचिन कुमार ,हिमांशु मकर सिंह राम सिंह संदीप प्रधान राहुल चौधरी आशीष कुमार शंकर सिंह मोनू कुमार नितिन सिंह परमार विपिन कुमार परेश कुमार नरेश कुमार फौजी रवि परमार विनोद खन्ना आदि उपस्थित रहे
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता