Tahelka news

www.tahelkanews.com

सहायक नगर आयुक्त हुए सेवानिवृत्त– कोई भी कर्मचारी अपने पद के द्वारा नहीं बल्कि अपनी सेवाओं,कार्यशैली के द्वारा पहचाना जाता है:–गोरौव गोयल

लियाक़त कुरेशी

रुड़की। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजेश पुरी के सेवानिवृत्त होने पर नगर निगम सभागृह में एक सादा विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपने पद के द्वारा नहीं बल्कि अपनी सेवाओं तथा कार्यशैली के द्वारा पहचाना जाता है।सहायक नगर आयुक्त राजेश पुरी ने अपने सेवाकाल में रुड़की के निवासियों की जो सेवा की वह यादगार है तथा उनकी व्यवहार कुशलता को नगर निगम के कर्मचारियों के साथ-साथ रुड़की के नागरिक भी याद रखेंगे।उन्होंने कहा कि राजेश पुरी में जो काम करने का जज्बा था वह बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है।वे बहुत शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं लेकिन अपने काम के प्रति पूरी जिम्मेदारी और सबको साथ लेकर चलना उनके व्यक्तिव की पहचान थी।नगर आयुक्त नुपूर वर्मा ने कहा कि अकेले किसी उच्च अधिकारी के द्वारा कोई भी कार्य संभव नहीं,जब तक उसके सहयोगी सकारात्मक सोच वाले न हो।राजेश पुरी सदैव अपने कार्य के प्रति सतर्क रहते थे और मुझे भरपूर सहयोग प्रदान करते थे।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने संचालन करते हुए कहा कि राजेश पुरी की सेवाओं को हम कभी नहीं भुला पाएंगे और भविष्य में हमें उम्मीद है कि उनका सहयोग सेवानिवृत्त होने के बाद भी हम सबको मिलता रहेगा।इस अवसर पर आशुतोष गोसांई,जगदीश प्यारेलाल,राजेश गुप्ता,प्रीतम सिंह,मामचंद,मृदुल कुमार,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,अमित कुमार,अब्दुल कय्यूम, प्रवीण कुमार,रविंद्र पवार,जनेश्वर,राजीव भटनागर व ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौर सहित नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान मेयर गौरव गोयल तथा नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त नूपुर वर्मा एवं सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित दूसरी ओर

रुड़की नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के के दौरान सभी पार्षदों के माध्यम से नगर निगम द्वारा कोरोना किट (दवाई) का वितरण किया जा रहा है,जो मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त की गई प्रत्येक वार्ड में सभी पार्षदों को सौ-सौ किट कोविड-19 के लक्षण से युक्त उन लोगों को वितरित की जाएगी,जिनका टेस्ट हो चुका है तथा अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है,किंतु वह कोविड पीड़ित है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में दवाई वितरण का विवरण मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा।

%d bloggers like this: