लियाक़त कुरेशी
रुड़की।कोविड-19 से बचाव हेतु नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में लगातार सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र आसफ नगर में आईफोन मशीन तथा स्प्रे पेटी से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया,साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के साथ ही साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा तभी इस महामारी पर काबू पाया जा सकेगा। पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ने कहा कि नगर निगम तथा मेयर गौरव गोयल के नेतृत्व में निरंतर रूप से सैनिटाइज का कार्य किया जाने के साथ क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का अभियान भी जारी है।इस अवसर पर पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा तथा सचिन चौधरी,मंडल महामंत्री संजय त्यागी, मंडल मंत्री राजीव चौधरी व नवनीत चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन