एससीएसटी मुकदमें का अभियुक्त गिरफ्तार –फेसबुक एप पर गलत टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने डाला हवालात में–
लियाकत कुरेशी
झबरेड़ा,,एससीएसटी मुकदमे में पंजीकृत एक अभियुक्त को झबरेडा पुलिस ने गिरफतार न्यायालय में पेश कर दिया
जानकारी हो की बीते दिनों ग्राम भक्तोवाली में विकास कार्यों की जांच करने झबरेड़ा विधायक देशराज करनवाल को ग्रामीणों की असंस्कारिक भाषा सामना करना पड़ा तथा साथ ही साथ ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दी थी जिसे लेकर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्नवाल के मन को आघात पहुंचा विधायक देशराज ने दो अज्ञात सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ एससीएसटी धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करा था झबरेड़ा पुलिस एक अभियुक्त रोहतास निवासी भक्तोवली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया बाकी चार की तलास जारी हे
दूसरी ओर थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खजुरी में एक व्यक्ति को गांव के ही एक व्यक्ति के बारे में फेसबुक एप पर गलत टिप्पणी करना भारी पड़ गया पीड़ित व्यक्ति ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से कानून कार्रवाई की मांग की झबरेड़ा पुलिस तहरीर के आधार पर फेसबुक एप्स पर गलत टिप्पणी करने वाले नितिन त्यागी निवासी खजूरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की ना रही है कानून के खिलाफ काम करने वाले को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा हालांकि गांव के मुअज्जिज लोगो ने दोनों पक्षों के बीच फैसला कर दिया
More Stories
मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील