लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा- यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही वेगपाइपर-8pm-रॉयल स्टैग-मेकड़वल-इम्पीरियल आदि ब्रांडेड अंग्रेजी दारू की दर्जनों पेटी सहित दो अभियुक्त को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार झबरेड़ा पुलिस ने थाना गेट के सामने सघन चेकिंग अभियान चला रखा था झबरेड़ा की ओर से आ रहे एक आर्टिगो कार uk08 TA6205 टैक्सी कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर से ब्रांडेड अंग्रेजी दारू की पेटी बरामद हुई कोविड-19 का उलंघन करने और अवैध शराब की बिक्री करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किखा पढ़ी के बाद दोनो न्यायालय में पेश कर दिया है
बताया जाता है कोरोना कर्फ्यू के बाद कि उत्तराखंड में शराब के ठेके बंद होने के कारण यूपी से भारी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है जिसकी सूचना लंबे समय से झबरेड़ा पुलिस में मिल रही थी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगा सूरज कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला जिला देहरादून तथा राजीव कुमार पुत्र बलदेव राज प्लाट नंबर 5 मकान नंबर 131 सप्त ऋषि रोड भूपतवाला कोतवाली हरिद्वार पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार उप निरीक्षक चिंतामणि कांस्टेबल नूरहसन,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना