लियाक़त कुरेशी
कलियर-: कलियर पुलिस ने चोरी किए गए करीब दो लाख के माल सहित तीन चोरों को ग्राम रमतपुर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
प्रेस नोट जारी करते हुए थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठी ने बताया की बीते रोज यानी 3 जून को वादी सुधीर कुमार निवासी आर्य नगर ज्वालापुर ने लिखित तहरीर देकर जानकारी दी मेरे कार्यस्थल राहमतपुर गांव के पास नौ गजा पीर मजार के सामने से कुछ अज्ञात चोर करीब 54 पोस्ट जस्ती स्टील क्रैश बैरियर को चुराकर ले गए हैं जिनकी कीमत लगभग रु190000 है कलियर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या178/2021 धारा 379 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्त अमजद जरीफ 20 वर्ष, निवासी बड़ेढी राजपूताना थाना बहादराबाद ,मुर्सलीन पुत्र सलीम,रिजवान पुत्र फैयाज निवाशी राम रहीम कलोनी मोहल्ला पांवधोई थाना ज्वालापुर को ग्राम रामतपुर के पास से संपूर्ण माल सहित गिरफ्तार कर थाने ले आयी तथा लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया अभियुक्त गुणों से कलियर पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन भी बरामद की है अभियुक्त गणों का अपराधिक इतिहास भी अन्य थानों से जुटाया जा रहा है
पुलिस टीम में शामिल
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी उपनिरीक्षक नीरज मेहरा कांस्टेबल तेजपाल,मोहम्मद हनीफ कांस्टेबल देवी प्रसाद कांस्टेब शाहआलम कांस्टेबल सुबोध कुमार कांस्टेबल मोहम्मद इलियास।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत