Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम पंचायत अधिकारी ने घर घर जाकर कोविड19 जागरूकता चलाया अभियान,तथा वेक्सीनेशन बाटी किट-

ग्राम पंचायत अधिकारी ने घर घर जाकर कोविड19 जागरूकता अभियान के साथ- साथ वेक्सीनेशन बाटी किट-

लियाक़त कुरेशी

रुड़की:- कोरोनावायरस को लेकर दिन पर दिन गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि गांव में कोरोनावायरस तक न पहुंच सके रुड़की ब्लॉक के तेजतर्रार ग्राम विकास अधिकारी अनु शर्मा ने अपनी टीम के 7 रुड़की ब्लॉक के गांव में जाकर कोविड-19 बचाओ वेक्सीनेशन किट वितरित की और जागरूकता अभियान चलाया

सचिव अनुज शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार जनता की रक्षा के लिए फूक फूक कर कदम रख रही है और अपने अधिकारियों को घर-घर तक भेज रही है उन्होंने कहा की वह समय शीघ्र आने वाला है जब हम जीतेंगे और कोरोना वायरस हारेगा उन्होंने जनता से अपील की है सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, 2गज की दूरी बनाए रखें किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर जाए और मास्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर अपने आप को सेनीटाइज करते रहे

%d bloggers like this: