Tahelka news

www.tahelkanews.com

मित्र पुलिस मित्रता निभाती रही कारवां बनता रहा- आदमी खुलकर सांस लेने लगे ये ही तमन्ना है मेरी:- थाना अध्यक्ष

 

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा :- जब इंसान दिल से किसी के सुख दुख में खड़ा होता है अर्थात सुख सुख दुख का साथी होता है खुदा भी उसकी नियत को देखते हुए रास्ते खोल देता है बात करते हैं थानाध्यक्ष रविंदर कुमार की जो अपनी सघन ड्यूटी के साथ-साथ जनता की सेवा करने में दिन रात लगे रहते हैं कोरोनाकाल के दौर में उन्होंने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों के घर तक पहुंचाएं वही राशन की सुविधा भी गरीबों के घर भिजवाई बीती रात्रि रविंद्र पुत्र बलजोर निवासी ग्राम कोटवाल ने थाने पर आकर थाना अध्यक्ष को बताया कि उनके बड़े भाई सुरेंद्र कुमार की तबीयत अत्यधिक खराब है और सांस लेने में परेशानी हो रही है ऑक्सीजन की आवश्यकता है इस पर थाना अध्यक्ष महोदय रविन्द्र कुमार ने तत्काल में एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करा कर बीमार सुरेंद्र के घर भिजवाया इससे पहले भी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार कई दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर बीमारों के घर भिजवा चुके हैं जिसकी देखा देखी करते हुए अन्य थानेदारों ने यह अभियान शुरू कर दिया है

%d bloggers like this: