Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्पर्श गँगा पहुंचा जरूरतमंदों के द्वार— गरीब मजदूरों के लिए स्पर्श गंगा हर समय तैयार :–मनु रावत

Spread the love

हरिद्वार:-कोरोना जैसी भयानक महामारी जिससे संपूर्ण विश्व के साथ साथ भारत भी लड़ रहा है। इस जानलेवा महामारी ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है, एक तरफ बीमारी की मार तो दूसरी तरफ रोजगार का संकट ऐसे में अगर कोई सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तो वह है हमारे देश का मजदूर वर्ग समाज का वह अति पिछड़ा हिस्सा जो रोज़ कुआँ खोदता है और रोज़ पानी पीता है, अब जब कुआँ ही सूखने के कगार पर हैं तो पानी कहां से पिए ।जीवन निर्वाह के इस भयंकर संकट के समय में एक सार्थक पहल के साथ आगे आया है स्पर्श गँगा ज्ञात हो कि स्पर्श गंगा ने पिछले साल कोरोना लोकड़ाऊंन में हजारों की संख्या में मास्क,सैनिटाइजर, तैयार भोजन के साथ साथ कच्चा राशन हज़ारों घरों तक पहुंचाया था।अपने उन्हीं प्रयासों को स्पर्श गँगा ने इस वर्ष के कोरोना काल में भी जारी रखा है।स्पर्श गँगा की ओर से निरन्तर ज़रूरतमन्द लोगों तक राशन किट पहुंचाई जा रही है । आज स्पर्श गंगा टीम ने जगजीतपुर पहुँच कर जरूरतमन्दों को राशन किट दी इस अवसर पर रीता चमोली ने कहा कि स्पर्श गंगा मां गंगा की सेवा के साथ-साथ मानव मात्र के मर्म को स्पर्श करने के लिए भी समर्पित है।ऐसे कठिन समय में प्रत्येक को अपनी क्षमता के अनुसार एक दूसरे की सहायता लिए तत्पर रहना चाहिए और स्पर्श गँगा मानव जाति की सेवा के लिए कृत संकल्प है, और हम इस संकल्प के साथ सदैव लोगों के बीच खड़े रहेंगे मनु रावत ने बताया कि रोज स्पर्श गंगा
सैकड़ो लोगो तक कच्चा राशन, और
पक्का हुआ भोजन पहुँचा रही है,उसके साथ स्पर्श गंगा टीम जगह जगह प्लसआक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर , स्टीमर , सेनिटाइजर ,N 95 मॉस्क, आशा और आंगनवाड़ी की बहनो को बांट रही है, रेणु शर्मा और बिमला ढोडियाल ने कहा कि सभी सवेदनशील बने और जरूरतमन्दों की मदद के किये आगे आये शर्मिला बगवाड़ी ने कहा कि स्पर्श गंगा टीम आगे भी निस्वार्थ भाव से जनकल्याण के कार्य करती रहेगी

About The Author