
क्षेत्राधिकारी मंगलौर ने थाना झबरेड़ा का किया अर्दवार्षिक निरीक्षण थाना अध्यक्ष की कार्यशैली को सराहा
लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:/क्षेत्राधिकारी मंगलौर ने थाना झबारेड़ा का अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया । अर्दवार्षिक निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष/ समस्त उप निरीक्षक गण मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी मंगलौर ने थाना परिसर, बैरिक, भोजनालय, आर्म्स एम्यूनेशन एवं अभिलेखो का तथा मुकदमाती मालो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी ने उ0नि0गणो को लम्बित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण तथा मालखाना मोहर्रिर को लम्बित मामलो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दीये थाना की साफ-सफाई को देखकर मंगलौर क्षेत्राधिकारी गदगद हो गए निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर की तनिक भी देखने को मिली जिस तरह मंगलौर क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला बंदूक की नाल को हाथ में पकड़ कर अपने छाती की ओर किए हुए हैं ज्ञात हो कि उसी तरह 10 जनवरी सन 2008 को उस समय मंगलौर क्षेत्राधिकारी रहे पी के राय को थाना झबरेड़ा का निरीक्षण करना था जिसे लेकर उस वक्त माल खाना इंचार्ज रहे स्वर्गीय सोमनाथ जी असलाह साफ सफाई के दौरान अचानक गोली लगने गंभीर घायल हो गए थे तथा आस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया था
More Stories
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस
एचआरडीए की प्रभावी कार्यवाही.. अवैध रूप से बनाए जा रहे दो अनाधिकृत भू विन्यास किये ध्वस्तीकरण..
जान लेवा हमले में बाल बाल बचे आजाद समाज पार्टी के महासचिव…पुलिस ने की जांच शुरू