Tahelka news

www.tahelkanews.com

रक्तदान करने से रहता है शरीर स्वस्थ–तो वहीं रक्तदान से किसी व्यक्ति का बचाया सकता है जीवन :- गौरव गोयल

Spread the love

लियाकत कुरैशी

 

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रक्तदान करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है,वहीं इससे किसी
व्यक्ति का जीवन भी बचाया जा सकता है।उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने देवभूमि कल्याण ट्रस्ट तथा रुद्राणी सेवा द्वारा आदर्श नगर में लगाए गए रक्तदान शिविर में अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य तो है ही,इससे जहां शरीर स्वस्थ रहता है,वहीं जरूरतमंद ऐसे रोगियों का भी दान किए हुए रक्त से जीवन बचाया जा सकता है,जिनको जीवन के अंतिम क्षण में इसकी आवश्यकता होती है।उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं द्वारा दान किया हुआ रक्त जरूरतमंद रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।ट्रस्ट की और से उमेश प्रधान ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते रहे हैं तथा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी,नितिन शर्मा,राखी प्रधान,शुभम शर्मा,विशाल गोस्वामी, कल्पना,सचिन गोस्वामी, युवराज,प्रदीप धीमान,संध्या,मीना राजपूत,नीरज गर्ग, विकास गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author