Tahelka news

www.tahelkanews.com

कोरोना से जंग हारे जीआरपी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार,, पैतृक गांव खुण्डेवाली में हुआ अंतिम संस्कार– पुलिश ने दी सलामी

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा:-जीआरपी रुड़की चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक अमित कुमार 13जून दोपहर एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया।
लंबे समय के बाद , एक महीने से अधिक समय तक कोविड 19 और इससे जुड़ी जटिलताओं के साथ लड़ते रहे  एक दिन पहले उप निरीक्षक को कार्डियक अरेस्ट के तीन एपिसोड हुए थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
13 जून दोपहर को उन्हें फिर से कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें पुनर्जीवित नहीं किया जा सका –परिवार की इच्छा के अनुसार 14 जून सुबह उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खुण्डेवाली थाना झबरेड़ा रुड़की में किया गया..अंतिम संस्कार से पहले सभी जरूरी इंतजाम किए गये  ऋषिकेश थाना पुलिस, एसएचओ, जीआरपी एसएचओ व अन्य अधिकारीयो ने औपचारिकताए पूरी की
उप निरीक्षक अमित कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम खुण्डेवाली थाना झबरेड़ा का जन्म तिथि 15 अगस्त 1982 को हुआ उप निरीक्षक अमित कुमार पुलिस विभाग में दिनांक 10 अक्टूबर 2001 को आरक्षी के पद पर भर्ती हुए तथा देहरादून जनपद में नियुक्त रहे ।इसके पश्चात दिनांक 7 नवंबर 2011 को उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। पदोन्नति पश्चात प्रथम नियुक्ति जनपद पौड़ी गढ़वाल में हुई ।पौड़ी गढ़वाल में सेवा के पश्चात जीआरपी में नियुक्त हुए तथा चौकी प्रभारी जीआरपी रुड़की के रूप में विगत वर्ष 2016 से तैनात थे।

उप निरीक्षक अमित कुमार को खांसी जुकाम बुखार व ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण हॉस्पिटल विनय विशाल रुड़की में दिनांक 12 मई को एडमिट कराया गया था। तबीयत खराब होने पर उन्हें दिनांक 16 मई को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां पर कोरोना व फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ तथा कार्डिक अटैक के पश्चात इनका दिनांक 13 जून 2021को एम्स ऋषिकेश हॉस्पिटल में निधन हो गया।

जीआरपी उत्तराखंड पुलिस परिवार ने दुख की घड़ी में गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है तथा उप निरीक्षक के परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनके लिए हर संभव सहायता के लिए समर्पित रहेगा उप निरीक्षक अमित कुमार के एक बहन है तथा माता जी बचपन में ही दोनों बहन भाई को छोड़कर स्वर्गवाशी हो गई थी पिता जी के ऊपर गमो का पहाड़ टूट गया कोरोना से जंग लड़ते शहीद हुए उपनिरीक्षक अमित कुमार के एक पुत्र है जो कक्षा 12 का छात्र है

%d bloggers like this: