Tahelka news

www.tahelkanews.com

विश्व रक्तदाता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे राज्य सभा सांसद— एक व्यक्ति द्वारा किए गये रक्तदान से बचाया जा सकता हे चार लोगों का जीवन :- नरेश बंसल

Spread the love

लियाकत कुरैशी

रुड़की।विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं के सम्मान कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है।एक व्यक्ति के द्वारा किए हुए रक्त से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।जनपद हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं हीमोग्लोबिनोपैथी एवं श्री जेएन सिंहा मेमोरियल उप-जिला चिकित्सालय रुड़की,रक्त कोष द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि रक्तदान जहां एक पुनीत कार्य है,वहीं इसके नियमित रूप से रक्तदान करने से मनुष्य खुद को अनेक बीमारियों से भी बचा सकता है और इससे कोई शारीरिक कमजोरी भी नहीं आती।व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग दुर्घटना में घायल हो जाते हैं,जिन्हें खून की आवश्यकता पड़ती है

 

।रक्तदान करने वाले व्यक्ति ऐसे दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए किसी भगवान से कम नहीं होते,जिससे उनका जीवन बचता है।प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल तथा मेयर गौरव गोयल ने दर्जनों रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय कंसल,डॉ.मनीष दत्त,डॉक्टर एके मिश्रा,Hडॉ.महेश खेतान, डॉक्टर रितू खेतान,डा.रजत सैनी,पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,पार्षद विवेक चौधरी, पश्चिमी एवं पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण संधू,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन गुज्जर,जिला महामंत्री हर्षित गुप्ता,देशबंधु गुप्ता,अमन गुप्ता,राजीव त्यागी,आलोक सैनी,सार्थक,निखिल सेठी, विनीत पूरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed