Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर निगम में पार्षद कक्ष का राज्यसभा सांसद व रुड़की महापौर ने फीता काटकर किया लोकार्पण मेयर व पार्षद मिलकर विकास को देगे बढ़ावा केंद्र एवं राज्य सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध:- नरेश बंशल

लियाकत कुरैशी

रुड़की।नगर निगम स्थित मेयर के नवीनीकृत कार्यालय कक्ष के लोकार्पण अवसर पर हवन-यज्ञ किया गया,जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं मेयर गौरव गोयल ने पूजा अर्चना की,वहीं नगर निगम स्थित पार्षद कक्ष का भी राज्यसभा सांसद द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल द्वारा कराए गए हवन-यज्ञ में रुड़की के विकास,विश्व शांति तथा कोरोना मुक्ति के साथ ही देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि रुड़की नगर का विकास मेयर तथा सभी पार्षदों को एक साथ मिलकर करना है।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से रुड़की के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।भाजपा की सरकार नगर ही नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है

। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश तीव्र गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।देश का खोया हुआ स्वाभिमान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पुनः स्थापित हुआ है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वे सभी पार्षदों व जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर नगर के विकास को गति देने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं।नगर की श जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए वह पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,राजपाल सिंह,जिला महामंत्री आदेश सैनी,अभिषेक चंद्रा,प्रवीण संधू, पार्षद प्रतिनिधि जेपी शर्मा,पार्षद विवेक चौधरी,हेमा बिष्ट,संजीव राय,धीराज उर्फ डिंपल,राकेश गर्ग,अनूप राणा, शक्ति राणा,राखी शर्मा,सतीश शर्मा,अमित प्रजापति,डॉ.नवनीत शर्मा, मनोज कुमार,वीरेंद्र गुप्ता,संजीव राय,नितिन त्यागी,प्रतिनिधि संजय कश्यप,अंकित चौधरी,डॉ अनिल शर्मा,अशोक आर्य, सावित्री मंगला,महेंद्र काला, प्रतिभा चौहान,अविनाश त्यागी, अनुज सिंह,संतोष अरोड़ा, चंद्रकांता,आशा धस्माना,शिवम गोयल,निखिल सेठी,देशबंधु गुप्ता सहित सभी पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

%d bloggers like this: