लियाकत कुरैशी
रुड़की।नगर निगम सभागृह में मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा रुड़की के पुलिस अधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।नवनियुक्त सीओ बीएस चौहान,गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह तथा सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को चार्ज संभालने व निवर्तमान गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल को विदाई दी गई।
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की नगर में पुलिस प्रशासन का जहां सुरक्षा एवं जन सेवा को लेकर कार्य सराहनीय रहा,वहीं कोविड-19 के चलते पुलिस की सेवाएं भी यादगार रहीं।उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी दिन-रात नगर की जनता की सेवा में तत्परता से लगे रहे।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन साथ मिलकर नगर के हितों के लिए कार्य करेंगे तथा नगर निगम की ओर से जो भी संभव होगा सहयोग पुलिस को मिलता रहेगा।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों का स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मान किया गया।इस अवसर मृदुल कुमार,पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,चंद्रप्रकाश बाटा,अनूप राणा,अमित प्रजापति,राकेश गर्ग,वीरेंद्र गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर व मुस्तकीम उर्फ काला,अविनाश त्यागी,आलोक सैनी,विनीत पुरी,गोपाल सोनकर,चंद्रशेखर जाटव,अनुज सिंह,अमन राजपूत,अनूप शर्मा, ललित वालिया,सार्थक गोयल, इमरान देशभक्त व नवीन रमोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार