Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीजेपी के दोहरे मापदंड—जनता लूटती है तो कुछ नहीं —बीजेपी विधायक का चालान कट गया तो कर दी हाय हुल्ला–/ एडवोकेट महक सिंह (आप)

ब्यूरो रिपोर्ट: -News1express

आम आदमी पार्टी के वक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा पार्टी के नेता अपनी गुंडागर्दी से पुलिस के ऊपर रोब ग़ालिब कर रहे हैं तथा पुलिस को अपने प्रेसर में लाना चाहते है उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने ही जनता के चालान काटने की छूट दी थी जनता लूटी पुलिस ने जनता के भारी भरकम चालान काटे लेकिन किसी बीजेपी नेता ने यह नहीं कहा कि पुलिस नाजायज चालान काट रही है जब जनता का उत्पीड़न हुआ तो कोई भी बीजेपी नेता नहीं बोला। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मसूरी में नियमानुसार पुलिस ने चालान काट दिया तो इन्हें बुरा लगा आम आदमी पार्टी के वक्ता एडवोकेट महक सिंह ने कहा कि चालान काटने की व्यवस्था बीजेपी ही लाई थी अब बीजेपी नेता ही इस व्यवस्था को नहीं मान रहे हैं यदि बीजेपी द्वारा लाई गई व्यवस्था गलत है तो बीजेपी के नेता जनता का उत्पीड़न क्यों करा रहे हैं उन्होंने कहा कि जनता लुट रही है तो कोई भी बीजेपी लीडर नहीं बोला और बीजेपी विधायक का चालान कट गया तो उनके गले पर बात आ गई उन्होंने कहा बीजेपी नेताओं ने दोहरे मापदंड बनाए रखे हैं जनता लूटती है तो कुछ नहीं और अपने आप का चालान कट जाता है तो हाय हुल्ला कर देते हैं एडवोकेट महक सिंह ने कहा कि यदि विधायक जी का चालान काटने वाले दरोगा ने कुछ गलत किया है तो वह तो विधानसभा के सदस्य है उन्हें तत्काल में डीजीपी महोदय को फोन पर जानकारी दे देनी चाहिए थी या वहां के पुलिस अधीक्षक को फोन लगाकर मौके पर निस्तारण करना चाहिए था घर बैठकर इस तरह हंगामा करने से कोई फायदा नहीं होता आप वक्ता ने बीजेपी ओर कांग्रेस दोनो को एक दल बताते हुए कहा कि दोनों का नियम यह है कि जनता को लूटते रहो और राज करते रहो क्योंकि चालान काटने वाले दरोगा के मामले में कॉग्रेस के किसी भी नेता ने कोई कमेंट नहीं किया है

%d bloggers like this: