Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा थाने के पास सड़क किनारे डाली जा रही गंदगी को लेकर सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौपा ज्ञापन –नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लिखवा चुके मुकदमा —मैंने वोट दिया है हिसाब भी लूंगा :–अमित चौहान

लियाकत

झबरेड़ा:- सुदर्शन न्यूज़ सु-शासन के राष्ट्रीय समन्वयक वरिष्ठ पत्रकार व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चौहान ने उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को ज्ञापन सौपा ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड व  नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रेषित किया गया जिसमें कहा गया के झबरेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन मानवेन्द्र के निर्देशन में नगर का तमाम कूड़ा कचरा इकबालपुर रोड पर संजीवनी अस्पताल और झबरेड़ा थाने के पास खुले में डाला जा रहा है जिससे क्षेत्र में भयंकर दुर्गंध फैल रही है और अनेको भयानक संक्रामक बीमारी पैदा हो रही है इस संबंध में अमित चौहान द्वारा झबरेड़ा थाने में  तहरीर देकर मुकदमा अपराध संख्या 225/21 दर्ज कराया गया था जो भारतीय दंड संहिता की धारा 270 के अंतर्गत हुआ है यह मुकदमा दर्ज होने के बाद अनेको लोगो द्वारा अमित चौहान को बताया गया  सड़क किनारे  कूड़े में फैली भयावह गंदगी के कारण संक्रामक मौते हुई

अमित चौहान ने कहा नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेन्द्र इन लोगो की हत्या के लिए भी दोषी है इन परिस्थितियों को देखते हुए न्यायहित मे मुकदमे में हत्या की धारा की बढ़ोतरी किया जाना नितांत आवश्यक है और मुकदमा कायम होने के उपरांत आनन फानन में चेयरमैन मानवेन्द्र द्वारा कूड़े में आग लगा दी गयी जिससे सरकारी पेड़ो को भी नही बचाया जा सका और वह भी आग में झुलस गए इन सभी अपराधों को ध्यान में रखते हुए इनके खिलाफ संबंधित धाराएं भी बढ़ाई जाए मीडिया से मुखातिब होते हुए अमित चौहान ने बताया के जब से नगर की कमान इस चैयरमेन के हाथ मे आयी है तब से हालात बेहद खराब है उन्होंने कहा के मैंने वोट दिया है हिसाब तो मैं लूंगा

%d bloggers like this: