Tahelka news

www.tahelkanews.com

गंग नहर किनारे स्थित नवनिर्मित बद्रीश पार्क में प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर की कलाकृति को दिया जा रहा अंतिम रूप

Spread the love

रुड़की।गंग नहर किनारे स्थित नवनिर्मित बद्रीश पार्क को उसके नाम के अनुरूप आकर्षित बनाने के लिए प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर की कलाकृति बनाने का कार्य किया जा रहा है।यह कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है तथा यहां पर औषधीय पौधे भी रुपए जा रहे हैं। मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने पाक के कार्यों का निरीक्षण किया और बताया कि गंग नहर किनारे सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने बद्रीश पार्क बनाया गया है,जिसका उद्घाटन दस दिन पूर्व किया गया था।निगम इस पार्क को औषधिय पार्क के रूप में विकसित करना चाहता है,इसके चलते यहां पर औषधीय पौधे भी लगाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए उसमें अब रंगाई व पुताई का कार्य भी किया जा रहा है।कहा कि पार्क में आने वालों को सुखद अनुभव तो होगा ही साथ ही उनको पार्क में बद्रीनाथ मंदिर की कलाकृति के भी दर्शन होंगे।

About The Author