लियाकत कुरैशी (7500007413)
झबरेड़ा–उत्तराखंड कांग्रेस सचिव वीरेंद्र जत्ती ने कहा कि भाजपा से झबरेड़ा विधायक ने अपना कार्यकाल नासमझे बयान दे देकर तो समाप्त कर दिया यदि इतना ध्यान विधानसभा में विकास को लेकर देते तो क्षेत्र की जनता उन्हें कहीं समझ पाती उन्होंने बातचीत करते हुए कहा विद्यायक देशराज उल्टे सीधे बयान इसलिए देते हैं ताकि जनता का ध्यान विकास से दूर हो जाए वीरेंद्र जाति ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा चालान काटने वाले दरोगा को निलंबित करने का जो बयान दिया है यह घटिया इंसान की सोच है इतना घटिया बयान तो रुड़की विधायक ने भी नही दिया ये उनकी समझदारी है उन्होंने कहा सत्ता में रहते हुए जब किसी को नौकरी नहीं दे सकते तो उन्हें किसी को निलंबित करने ओर नौकरी छिनने का अधिकार किसने दिया झबरेड़ा की जनता में आक्रोश है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन