Tahelka news

www.tahelkanews.com

भाजपा विधायक के न समझे बयान को लेकर कांग्रेसी नेता भड़के कहा सत्ता में भी किसी को नोकरी नही दे सकते तो निलंबित करने का अधिकार किसने दिया—?

Spread the love

 

लियाकत कुरैशी (7500007413)

झबरेड़ा–उत्तराखंड कांग्रेस सचिव वीरेंद्र जत्ती ने कहा कि भाजपा से झबरेड़ा विधायक ने अपना कार्यकाल नासमझे बयान दे देकर तो समाप्त कर दिया यदि इतना ध्यान विधानसभा में विकास को लेकर देते तो क्षेत्र की जनता उन्हें कहीं समझ पाती उन्होंने बातचीत करते हुए कहा विद्यायक देशराज उल्टे सीधे बयान इसलिए देते हैं ताकि जनता का ध्यान विकास से दूर हो जाए वीरेंद्र जाति ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा चालान काटने वाले दरोगा को निलंबित करने का जो बयान दिया है यह घटिया इंसान की सोच है इतना घटिया बयान तो रुड़की विधायक ने भी नही दिया ये उनकी समझदारी है उन्होंने कहा सत्ता में रहते हुए जब किसी को नौकरी नहीं दे सकते तो उन्हें किसी को निलंबित करने ओर नौकरी छिनने का अधिकार किसने दिया झबरेड़ा की जनता में आक्रोश है

About The Author