Tahelka news

www.tahelkanews.com

तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटाने गयी प्रशासनिक टीम पर पथराव जेसीबी चालक सहित कई घायल एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस निकाला फ्लैग मार्च

Spread the love

 

मंगलौर।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराडा गांव में तालाब की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा धार्मिक मूर्तियां स्थापित कर उसे कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत तहसील प्रशासन को की गई।

इसके बाद अपर तहसीलदार सुरेश कुमार सैनी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कानूनगो व लेखपाल से रिपोर्ट तलब की। जिसमें सामने आया कि उक्त भूमि तालाब की है और उस पर कुछ ग्रामीण धार्मिक मूर्तियां स्थापित कर वहां भवन निर्माण का कार्य करने की फिराक में है। मामला तूल पकड़ता, इससे पहले ही एएसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सैनी पुलिस टीम, कानूनगो व लेखपाल के साथ गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से अपील करते हुए उक्त स्थल को स्वयं हटाने की बात कही, लेकिन ग्रामीणों ने वहां हंगामा करते हुए प्रशासनिक टीम पर ही हमला कर दिया।

जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर सहित सिपाही व जेसीबी चालक भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इसके बाद अन्य थानों से पुलिस बल बुलाया गया और मौके से धार्मिक मूर्तियों को हटवा कर वहां जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इसके बाद ग्रामीणों को उग्र होता देख प्रशासन ने उन्हें निर्देशित किया कि नियमानुसार ही यहां भवन का निर्माण किया जा सकता है। वह इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अमल में लाएं और वह उसके बाद ही मंदिर की स्थापना कर सकते हैं। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं भारी पुलिस बल भी गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए तैनात किया गया है। घटना की जानकारी पाकर एएसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ पंकज गैरोला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे ओर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की

। तथा एसडीएम पूरण सिंह राणा की मौजूदगी में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला बताया जा रहा है की पथराव करने वाले हुडंगी गांव से फरार है गांव में घायलों में महिला सब इंस्पेक्टर जेसीबी चालक बिरंम सिंह निवासी आमखेड़ी व सिपाही जिनका उपचार चल रहा है।

About The Author