Tahelka news

www.tahelkanews.com

सफाई कर्मियों के अधिकारों को लेकर मोदी सरकार पूरी तरह गंभीर:– बब्बन रावत —कोरोना काल में सफाई कर्मियों को दी गयी प्रोत्शाहन राशी:–गौरव गोयल

लियाकत कुरैशी

रुड़की।राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन बब्बन रावत ने कहा कि सफाई कर्मियों के अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह गंभीर है।उक्त् विचार वाइस चेयरमैन बब्बन रावत ने नगर निगम सभागार में सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों को अपने संबोधन में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को लेकर कार्य कर रही हैराज्य की सरकारें भी दलित,शोषित एवं दबे-कुचले लोगों के हितों की रक्षा के लिए सफाई आयोग के माध्यम से उनकी समस्याओं अथवा दिक्कतों के समाधान के लिए तत्पर रहती है।उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जीवन सदैव दलित एवं असहाय लोगों के उत्थान के प्रति समर्पित रहा।आज हमें बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर अपने समाज को आगे बढ़ाना होगा और बाल्मीकि समाज भी इसी दलित समाज का एक अंग है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा शोषित समाज के हितों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया और बहुजन समाज को जगाने के लिए बाबा साहब के दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।वाइस चेयरमैन ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को भी सुना।इससे पहले केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन बब्बन रावत का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए आयोग गंभीर है और सफाई कर्मियों को करोना काल में प्रोत्साहन राशि दी गई है,इसके अलावा रुड़की के घाट का भगवान बाल्मीकि के नाम पर रख उसका सौंदर्य करण भी किया गया है।इस अवसर पर राज्य सफाई आयोग के चेयरमैन अमीलाल बाल्मीकि,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,कुंवर आयुष्मान, सुमित रावत,अजय टांक,सुनील चौहान,जिला पंचायत प्रतिनिधि सुखविंदर बाल्मीकि,संजय पार्चा,सुनील चौहान,विनोद कुमार,रामेश्वर प्रसाद,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,मनसा नेगी,अमित कुमार,सनाती बिरला,नानक चंद गंभीर,संजीव बाल्मीकि,अमर बेनीवाल,रमन वर्मा,अब्दुल कयूम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: