लियाकत कुरैशी
रुड़की रुड़की नगर प्रमुख गौरव गोयल ने रामनगर नई कचहरी से लेबर चौक तक लगभग 125 लाख रुपए की लागत से बनने वाली हाटमिक्स सड़क का फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया।मेयर न उन्होंने कहा कि नगर में पक्की सड़क निर्माण कार्यों को लेकर में नगर निगम की ओर से कोई कमी नहीं की जाएगी।नगर निगम क्षेत्र के सभी छोटे बड़े एवं क्षतिग्रस्त मार्गों को सुदृढ़ कर बेहतर किया जाएगा तथा पक्की सड़कें एवं नाली निर्माण के कार्यों को बहुत शीघ्र पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व नगर की जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने सड़क कार्यों का निरीक्षण किया तथा सड़क को बेहतर तरीके से बनाने के लिए कार्य में लगे ठेकेदार को आदेशित किया।भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू,पार्षद धर्मवीर पिंकी एवं प्रतिनिधि विजय सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ही विकास को गति दे सकती है और रुड़की नगर के विकास कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार के चलते तीव्रगति से पूरा किया जा रहा है।इस अवसर पर भरत कपूर,संजीव मेहंदीरत्ता,जतिन अरोड़ा,दिलीप मेहंदीरत्ता,निखिल सेठी,गौरव मेंदीरत्ता,रवि माटा,यश मेहंदीरत्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत