Tahelka news

www.tahelkanews.com

सीएम पुष्कर सिंह धामी का धमाल घायल बच्चे को हवाई जहाज से  पहुंचाया अस्पताल

Spread the love

सीएम पुष्कर सिंह धामी! का धमाल घायल बच्चे को हवाई जहाज से  पहुंचाया अस्पताल

Liyaqat Qureshi

News1express:

एक और जहां उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, रुद्रप्रयाग में एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया।
बच्च्चे  हालत को गंभीर देखते हुुुए डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, लेकिन समस्या खड़ी हो गई कि  एम्स कैसे भेजा जाए? घटना की सूचना जब सीएम पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल अपना हवाई जहाज मोोके पर भेजा   जहां से घायल बच्चे को  एम्स ऋषिकेश लाया गया।
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में एक कार अलकनंदा नदी में गिर गया था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 5 साल का हर्षित भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में हर्षित को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज (बेस अस्पताल) श्रीनगर पहुंचाया गया । जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया।

About The Author