Tahelka news

www.tahelkanews.com

टूटे, फूटे कार्यालय में बैठकर कार्य करने को मजबूर है एसएमआई (विपणनअधिकारी)—बहुत से एसएमआई आये ओर चिठ्ठी लिखकर चले गए

टूटे फूटे कार्यालय में बैठकर कार्य करने को मजबूर है एसएमआई –कार्यालय ढहने की प्रतीक्षा कर रहे मंडी सचिव–बहुत से एसएमआई आये ओर चिठ्ठी लिखकर चले गए

लियाकत कुरैशी

मंगलोर:- टूटे फूटे कार्यालय में बैठकर मंगलोर विपणन अधिकारी (एसएमआई) कार्य करने को मजबूर है कार्यालय ढहने की कगार दिखाई दे रहा है यानी गुड़ मंडी सचिव( SMI)कार्यालय ढहने जानी की प्रतीक्षा कर रहा है जो भी विपणन अधिकारी आते है वो ही कार्यालय और अनाज गोदाम को देखकर सोच में पड़ जाते है” लेकिन मजबूरी’ सरकारी नोकरी जो करनी है टूटे फूटे कार्यालय में बैठकर ही SMI अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है भगवंत सिंह चौहान, कमल दुआ,इनसे पहले भी रहे अधिकारी मंडी सचिव मंगलोर को SMI कार्यालय निर्माण की बाबत पत्र लिख चुके है लेकिन मंडी अधिकारी इस ओर एक कदम भी चलने को तैयार नही है बरसात के मौसम में तो गोदाम की छत टपकने के कारण वहाँ पर रखा अनाज खराब हो जाता है जिसकी खपत क्षेत्रीय राशन विक्रेता करते है एक ऐसा मामला दो वर्ष पूर्व हो चुका है

%d bloggers like this: