लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:- झबरेड़ा क्षेत्र में अध्यापको द्वारा छात्राओं के साथ उत्पीड़न का मामला बढ़ता जा रहा है कुछ माह पहले एक छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा बलात्कार का मामला कुछ ही ठंडा पड़ा था कि बीते माह कस्बा झबरेड़ा की रहने वाली एक छात्रा को पत्नी बनाकर उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलित अध्यापक सचिन पुत्र रोशन निवासी लाठरदेवाहुन ने कक्षा 12 की छात्रा के गरीब अनपढ़ पिता को उसकी पुत्री् को अफसर बनाने का झांसा देकर पहले उसे ट्यूशन पढ़ाया फिर बहला फुसलाकर कोर्ट मैरिज की लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी गरीब छात्रा के पिता ने कानून के दायरे में रहकर दोनो के बीच मे कोई रोड़ा नही डाला इसके बावजूद भी माननीय गुरुजी ने (छात्रा) अपनी पत्नी का उत्पीड़न शुरू कर दिया छात्रा का परिजनो पर किसी नम्बर से फोन आया मुझे बचालो ये लोग मुझे मार डालेंगे मुझे खुद नही पता में कहा हु–छात्रा के पिता ने थाना झबरेड़ा में उत्पीड़न की तहरीर देकर अपनी पुत्री से मिलने की गुहार लगाई तहरीर के आधार पर झबरेड़ा पुलिस ने आरोपी अधयापक की तलाश शुरू कर दी !
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू