मतगणना के दौरान इशारे करते नजर आए चुनाव अधिकारी तो प्रत्याशीयो ने कर दिया हंगामा– चुनाव स्थगित
लियाकत कुरैशी
रुड़की:-रुड़की प्रेस क्लब (बोर्ड) का एक वर्ष का कार्य काल बीत जाने के बाद पूरा चुनाव मतदान शांति पूर्वक हो गया था लेकिन शाम के समय मतगणना के दौरान किसी चुनाव अधिकारी की नियत में खोट आया और उसने किसी प्रत्याशी को जीतने का ईशारा कर दिया फिर क्या था वहां पर खड़े प्रत्याशियों ने देख लिया और मतगणना कर रहे अधिकारियों के पास जाकर जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया इस दौरान मतदाताओं ने भी चुनाव अधिकारी की नीयत में खोट को देखते हुए भारी भारी गुस्से का इजहार किया प्रत्याशियों का आरोप है मतगणना अधिकारियों ने गड़बड़झाला किया है और सेटिंग के अनुसार अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश कर रहे थे प्रत्याशियों की नजर चुनाव अधिकारियों के पास रखें सर्टिफिकेट पर पड़ी तो सभी प्रत्यासी तथा मतदात ओर ज्यादा आग बबूला हो गए क्योंकि बिना मतगणना के ही कुछ प्रत्याशी के विजयी प्रमाण पत्र तैयार किये गए थे हालांकि हंगामा कर रहे प्रत्याशियों और मतदाताओं को चुनाव समिति ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन तनिक भी प्रत्याशियों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ प्रत्याशी और मतदाता बार-बार यही आरोप लगाते रहे कि चुनाव समिति की नियत में खोट है हंगामे की खबर मिलते ही मोके पर कोतवाली पुलिस स्टेशन से आला अधिकारी भी आ गए थे लेकिन बाद में किसी तरह चुनावों अधिकारियों ने दोबारा चुनाव कराने की बात कहकर प्रत्याशियों को शांत किया जबकि प्रत्याशी का कहना है अगली बार चुनाव में चुनाव अधिकारी बदले जाएगे और चुनाव के दौरान वह अपनी जगह पर ही रहेगे तथा आने जाने के दौरान पहले उनकी अच्छी तरह जांच की जाएगी प्रत्याशीयो का मानना है चुनाव अधिकारी पहले से ही अतिरिक्त बैलट पेपर तैयार कर कर अपने साथ लाए थे
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन