Tahelka news

www.tahelkanews.com

COER(कोर) कॉलेज पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल, कॉलेज की आबो हवा को देखकर हुए गदगद दो संस्थानों का किया शुभारंभ

लियाकत कुरैशी

रुडकी-मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग(coer) रुड़की पहुंची उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,केबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद मौजूद रहे कॉलेज की आबो हवा को देखकर उत्तराखंड राज्यपाल गदगद हो गयी कोर कॉलेज में दो संस्थानों यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रुड़की तथा कोर मेडिकल कॉलेज आफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल रुड़की,  कोर  कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज रुड़की का सुभारम्भ किया

तथा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित किया और कहा कि पिछले दो वर्षों से देश बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में नए संस्थानों का शुभारंभ एक सुखद अनुभव देता है उत्तराखंड राजयपाल बेबी रानी मौर्या ने संस्थान के साथ प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह संस्थान देश के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे आधुनिक जगत में शिक्षा के माध्यम भले ही बदल गया है परंतु महत्व कम नहीं हुआ बल्कि और अधिक बढ़ गया है उच्च शिक्षा आर्थिक और सामाजिक विकास की धूरी है सदैव उच्च शिक्षा निर्धारित कीजिए और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश कीजिए एक दिन ऐसा आएगा कि वह लक्ष्य आपको जरूर हासिल होगा साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे बहुत खुशी है कि कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) में विभिन्न विषयों पर बहुत कार्य चल रहा है और यहां के शिक्षक और विद्यार्थि बड़े कठिन परिश्रमी है उन्होंने सभी को अपना सुभाशीष दिया कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रश्मि गुप्ता एवं प्रोफेसर डीन डॉ वीरा लक्ष्मी ने किया कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी सी रविशंकर उपजिलाधिकारी पीएस राणा एसएसपी सेंथिल अबूदई, सीएमएस डॉ संजय कंसल के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए कोर कॉलेज के अध्यक्ष जे0सी0 जैन ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट भेंट किए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस पी गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं पुन: आगमन का अनुरोध भी किया।निदेशक कोर कॉलेज डॉक्टर बीएम सिंह डीन डॉ डीवी गुप्ता डीन डॉ वीके सिंह डीन डॉ देवेंद्र डीन डॉ पंकज चौधरी डीन डॉ हिमांशु चौहान डॉक्टर वीरा लक्ष्मी प्रो इला गुप्ता डॉ दिप गुप्ता डॉक्टर सुशील जिंदल उपस्थित रहे–

%d bloggers like this: