लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:-झबरेड़ा के रॉयल पब्लिक स्कूल में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को रॉयल पब्लिक स्कूल की ओर एक एक नीम का पेड़ उपहार के रूप में दिया गया कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ने शपथ ली कि हरेला के लिए पेड़ जरूर लगायेगे पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने बताया कि सभी पेड़ो में नीम का पेड़ अति महत्वपूर्ण पूर्ण है यदि कोई व्यक्ति नीम की टहनी से दांतुन भी करले तो उसके दांतो की बीमारी दूर हो जाती है उन्होंने बताया कि नीम के पेड़ की जड़ से लेकर छाल, तना, निंबोली और पत्तियां सभी कुछ उपयोगी है। कई शोधों में नीम के कई चमत्कारित गुण सामने आए हैं। आयुर्वेद में नीम को अमृत के समान माना जाता है_ आयुर्वेद से जुड़े साहित्य में नीम को गुणों की खान कहा गया है।
नीम के पेड़ की जड़ से लेकर छाल, तना, निंबोली और पत्तियां सभी कुछ उपयोगी है। ईंधन से लेकर दवाई तक में नीम का इस्तेमाल हमेशा ही होता आया है। नीम को लेकर भारत सहित तमाम देशों में शोध होते रहे हैं और इन शोधों ने नीम के कई चमत्कारित गुण दुनिया को बताएं हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद से जुड़े लोग नीम को अमृत के समान बताते हैं। नीम एक ऐसा पेड़ है जो सबसे ज्यादा कड़वा होता है परंतु अपने गुणों के कारण आयुर्वेद व चिकित्सा जगत में इसका अहम स्थान है। नीम रक्त साफ करता है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ गौरव चौधरी हरेलाा पर्व उत्तराखंड के कुमायूं मंडल का मुख्य पर्व है हरेला पर्यावरण से जुड़ा़ होता है तथा हरेला का मतलब हरियाली होता है यदि हम अपने आसपास हरियाली को बढ़ावाा देंगे तो हमें भरपुुुर ऑक्सीजन भी प्राप्त मिलेगी उन्होंने कार्यक्रम में आये अतिथियों को उपहार के रूप में नीम का पेड़ दीया कार्यक्रम में डॉ जोध सिंह वर्मा, बिटटू शर्मा, चेयरमैन राजवीर सिंह जुल्फिकार फरीदी ,भाई जी, अतुल जैन ,चिन्नी भाई, मदन सिंह खालसा आदि उपस्थित रहे
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा