लियाकत कुरैशी
रुडकी:-बीमारी का इलाज कराकर दिल्ली से लौटे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का पत्रकार लियाकत कुरैशी, धीर सिंह, शाहनजर अली, ने उनके आवास पर पहुंचकर हालचाल जाना। विधायक देशराज उत्तराखंड के एक तेजतर्रार विधायक है जो केवल झबरेड़ा की नही पूरे उत्तराखंड की आवाज विधान सभा मे उठाते है। ज्ञात हो कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में पेट से संबंधित किसी बीमारी का इलाज कराकर कुछ दिन पहले अपने आवास रुडकी पहुंचे जहाँ उन्हें मिलने वालों का तांता लग गया पत्रकारो ने भी उनकेेेे आवास पर पहुंचकर कुशलता जानी हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने विधायक को मिलने दिल्ली गये थे झबरेड़ा विधायक के आग्रह पर सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने करीब 29 सड़को का प्रस्ताव भी पास किया है झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया की क्रांति है पत्रकार सच्चाई को दिखाने वाला आईना है जो जनता की बात सरकार तक पहुंचाते है यदि सोशल मीडिया न होती तो शायद मेरे बीमार होने का पता भी किसी को न चलता।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश