Tahelka news

www.tahelkanews.com

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुफ्त बिजली योजना गारंटी के तहत ग्रामीणों का किया रजिस्ट्रेशन

लियाकत कुरैशी

हरिद्वार :-आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता राकेश लोहट व दीप्ति चौहान ने  ग्राम औरंगाबाद व अननेकी में मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत  सैकड़ो लोगो का रजिस्ट्रेशन किया ओर साथ ही साथ गारंटी कार्ड दिए गए,
राकेश लोहट ने बताया कि 17 जुलाई को शुरू हुए इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर तक मुफ्त बिजली गांरटी कार्ड को पहुचायेंगे,

युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा ने लोगो मे केजरीवाल  के 300 यूनिट बिजली केम्पेन के बारे में समझाया ओर लोगो ने उनकी बात को सुनकर उत्साह देखने को मिला ओर लोगो ने पार्टी से जुड़ने के लिए अपनी सहमति दी,  कर्यक्रम में उपस्थित राकेश लोहट,गगन वर्मा,दीप्ति चौहान , वीरेंद्र प्रजापति ,आकाश चौहान ,सोमराज आदि रहे।

%d bloggers like this: