Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर निगम के सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे– रुड़की मेयर

लियाकत कुरैशी

रुड़की।नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा अपनी 11-सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे धरने पर पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री से वार्ता कर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार भी किया जा रहा है।उन्होंने ने कहा कि प्रदेश स्तर पर इन मांगों को लेकर सफाई कर्मियों द्वारा आंदोलन अथवा हड़ताल की जा रही है,जिसे लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा इन मांगों को पूरा कराने एवं हड़ताल को खत्म कराने के लिए वार्ता की गई है।उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम के कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा तथा आगामी बोर्ड की बैठक में इन मांगों को रखा जाएगा।सहायक नगर आयुक्त ने भी सफाई कर्मियों से अपनी हड़ताल खत्म कर कार्य पर लौटने की अपील की।उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था खराब हो रही है।भट्ट ने कहा कि प्रदेश स्तर के कर्मचारी संघ पदाधिकारियों द्वारा फिलहाल इस हड़ताल को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है तथा कई नगरों में सफाई व्यवस्था शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि कल (आज) शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से इन मांगों को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों की वार्ता तय हुई है तथा आगामी 27 जुलाई को मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में वार्ता करने का समय दिया गया है।इस अवसर पर पार्षद धीरज पाल,शक्ति राणा,रविंद्र खन्ना,धीराज उर्फ डिंपल,मोहसीन अली,विजय सिंह रावत,सुखविंदर बाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। देर शाम तक धरना दे रहे सफाई कर्मियों ने मेयर तथा निगम अधिकारियों की बात नहीं मानी तथा कल सुबह दस बजे तक विभागीय मंत्री के साथ होने वाली वार्ता के बाद ही हड़ताल खत्म करने पर कोई निर्णय लेने की बात कही।कल रुड़की नगर में महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर सफाई व्यवस्था बनाए जाने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।

%d bloggers like this: