News1 express की वाइरल रिपोर्ट का असर–
पीड़ित किसान को मिलने पहुंचे किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मिल प्रबंधक से की वार्ता
लियाकत कुरैशी
रुडकी:- न्यूज 1 एक्सप्रेस द्वारा पीड़ित किसान की लिखी गयी खबर को पढ़ते ही किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष नंबरदार पीड़ित किसान के आवास ताशीपुर पहुंचे और उन्हें हर तरह मदद का भरोसा दिलाया तथा मौके पर ही मिल प्रबंधक सुरेश शर्मा से पीड़ित के गन्ना भुगतान को लेकर बात की जिसे लेकर मिल प्रबंधक ने शीघ्र गन्ना भुगतान का आश्वासन दिया ज्ञात हो कि करीब 8 घंटे पूर्व पीड़ित किसान की दुख भरी खबर को news1express ने वायरल किया था बताते चले कि किसान यशपाल त्यागी का पोता राजतवीर त्यागी पिछले दो माह से ट्यूमर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है तथा दल्ली के अपोलो अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है अपोलो अस्पताल में ऑपरेशन का बिल करीब 9लाख रु आया है जिसको पीड़ित के भाई ने यार, रिस्तेदारो से लेकर जमा किया है लेकिन आगे खर्च उठाने के लिये पीड़ित को अपना घर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है पीड़ित के भाई ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले वर्षों का करीब साढ़े आठ लाख रु बकाया है जिसका प्रति वर्ष 48हजार रुपये बैंक को ब्याज देना पड़ रहा है पीडित किसान के भाई ने राज्य सरकार से पिछले वर्षों का गन्ना भुगतान दिलाने की गुहार लगाई

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन