Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधायक की पत्नी ने किया दो किलोमीटर लंबी (पीसी) सड़क का सुभारम्भ , सेकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा:-झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजंती माला ने गुजर समाज के गांव सुसाडा में तारकोल से बनने वाली (pc)सड़क का फिट काटकर सुभारम्भ किया इस मौके पर सेकड़ो ग्रामीण व गुजर समाज के लोग भी मौजूद रहे ज्ञात हो कि झबरेड़ा विधायक पिछले दिनों से बैड रेस्ट पर है उनकी ग़ैर मौजूदगी में उनकी पत्नी वैजयंती माला ही विकास कार्यो की बढ़ावा दे रही है

बीते दिनों भी उन्होंने अलग अलग गांव में कई सड़को का सुभारम्भ किया शुभारंभ के दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी गांव की गली कच्ची नही रहेगी चुनाव से पहले सभी को पक्का बना दिया जाएगा उन्होंने बताया हाल ही में झबरेड़ा विधायक के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा झबरेड़ा के लिए 29 सड़को की स्वीकृति दी थी जिनका कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा ग्रामीणों ने कहा कि अब से पहले किसी भी विधायक ने इतने विकास कार्य नहीं कराए जितने विधायक देशराज ने कराये हैं सड़क गुणवत्ता को लेकर वैजयंती माला ने कहा विकास कार्य में घालमेल बर्दाश्त नहीं होगा संबंधित अधिकारियों को लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा

About The Author