Tahelka news

www.tahelkanews.com

सोते हुए मजदूर पर हमलावर ने किया वार, कान के हुए दो टुकड़े, सिर में आई दरार,,

Spread the love

सोते हुए मजदूर पर हमलावर ने किया वार, कान के हुए दो टुकड़े सिर में आई दरार,,

,लियाकत कुरैशी

भगवानपुर:- थाना भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम सिरचंडी में एक सोते हुए मजदूर के ऊपर अज्ञात हमलावर ने किसी धारदार हत्यार से वार कर दिया जिससे मजदूर के कान के दो टुकड़े हो गए और सिर में दरार आ गयी घायल मजदूर का इलाज एम्स में चल रहा है जानकारी के अनुसार मांगेराम पुत्र राजपाल निवासी ग्राम सिरचंदी अपने घेर में सो रहा था अर्ध रात्रि किसी रंजिश रखने वाले अज्ञात हमलावर ने सोते हुए मन्घेराम के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसके कान के दो टुकड़े हो गए हैं तथा सिर में दरार आ गई परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी घायल मन्घेराम अपनी झोटा बुग्गी से रेत मिट्टी ढोने का कार्य करता है रात्रि के समय जब उसके सहपाठियों ने उसे जगाना चाहा तो उसके पास पड़े खून को देखकर हैरान हो गए और उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।

About The Author